Harsidhi Vidhan sabha Chunav result 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। अब राउंड वार नतीजे आने शुरू हो गए हैं।
मतदान के अब परिणाम (Bihar vidhan sabha chunav Result) की बारी है। कुछ ही घंटों में इस सीट पर तस्वीर साफ हो जाएगी। अब देखना यह होगा कि पूर्वी चंपारण की हरसिद्धि विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारेगा?
दूसरे राउंड तक
कृष्णनंदन पासवान (बीजेपी) - 9187
राजेंद्र कुमार (आरजेडी) 7350 - करीब दो हजार वोटों से पीछे
बता दें कि हरसिद्धि विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कृष्णनंदन पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि उनके सामने राष्ट्रीय जनता दल के राजेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, जन स्वराज पार्टी ने इस सीट पर अवधेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, हरसिद्धि विधानसभा सीट पर 17 लोगों ने नामांकन किया था, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से नौ लोगों के नामांकन स्वीरकार किए गए हैं। आठ लोगों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। चुनावी मैदान में सिर्फ छह प्रत्याशी हैं।
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

