बिहार में नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के बीच भारतीय जनता पार्टी के खेमे से बड़ी खबर आई है. अब बीजेपी के बिहार इकाई का अध्यक्ष जल्द बदला जा सकता है. दरअसल, बिहार बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल को नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई है. वह फिलहाल विधान परिषद् के सदस्य भी हैं. चूंकि बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद का विधान है, ऐसे में जल्द ही दिलीप जायसवाल की जगह नए अध्यक्ष के चुनाव की कवायद शुरू हो जाएगी.
जायसवाल को गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. वह इससे पहले भी बिहार में सरकार में रेवेन्यू और जमीन मामलों के विभाग के मुखिया रह चुके हैं.
जायसवाल के बाद अब बीजेपी किसको बिहार इकाई की जिम्मेदारी देगी, यह देखना दिलचस्प होगा. सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने के बाद दिलीप जायसवाल को वर्ष 2024 में बिहार बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार फिर बने बिहार के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ली शपथ
बिहार के मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा, विकसित बिहार का सपना पूरा करने की चुनौती है. सरकार की प्राथमिकता है कि बिहार कानून के राज में विकसित हो. मैं पहले भी मंत्री था, लेकिन मुझे संगठन की सेवा करनी थी. यह चुनाव तब लड़ा गया था जब मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष था. अब मैं फिर से मंत्री बन गया हूं.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

