Bihar Aaj Ka Mausam: आज कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होने वाली है. पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों और सीमांचल के जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जिलों में धूप में देखने को मिल सकती है.
पटना: बिहार के मौसम में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक से बड़ा बदलाव देखने को मिला. सुबह से तेज धूप के बाद अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी. पटना में तो लगातार तीन घंटे तक बारिश होती रही. भोजपुर और औरंगाबाद में रेड अलर्ट के दायरे में हैवी रेन हुई. जहानाबाद, गोपालगंज सहित कुछ और जिलों का मौसम ऐसा ही रहा. अचानक हुई इस बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली, लेकिन सड़को पर जलजमाव की स्थिति बन गई. हालांकि निगम के कर्मियों ने मुस्तैदी से काम किया.
मौसम में हुए इस बदलाव पर आईएमडी पटना ने कहा कि यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही ठनका गिरने से लोगों को सचेत भी किया है.
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
आज यानी 24 सितंबर को राज्य का मौसम मिलजुला रहेगा. कुछ जिलों में भारी बारिश जबकि कहीं-कहीं धूप भी देखने को मिल सकती है. पूर्वानुमान की मानें तो आज कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होने वाली है. पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों और सीमांचल के जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. उत्तर बिहार के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. फिलहाल आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. आज दिन का अधिकतम तापमान 34°C से 36°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: