जीएसटी कटौती 22 सितंबर से देश में लागू हो रहा है. ऐसे में खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा के ज्यादातर चीजों के दाम घट रहे हैं. लोग यह भी ढूंढ रहे हैं कि क्या एलपीजी सिलेंडर पर भी जीएसटी रेट कम हुआ है?
3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया था, जिसमें नए GST Reform को मंजूरी दे दी गई. इस बैठक में 12 और 28 फीसदी GST स्लैब को हटाकर सिर्फ दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को ही रखा गया. फूड आइटम्स से लेकर कपड़ा और कार- एसी, टीवी तक की चीजों पर जीएसटी रेट कट किया गया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी होंगे.
नए GST Reform से आम जरूरत की ज्यादातर चीजें 22 सितंबर से सस्ती हो रही हैं. खाने-पीने की चीज से लेकर रोजमर्रा की लगभग हर जरूरी चीज 22 से सस्ती हो रही हैं. इसी बीच, लोग एलपीजी सिलेंडर को लेकर भी सर्च कर रहे हैं और ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या LPG सिलेंडर के दाम घटेंगे या नहीं?
अभी कितना जीएसटी लगता है?
सरकार घरेलू सिलेंडर यानी रसोई गैस वाले सिलेंडर और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर पर अलग-अलग जीएसटी रेट लगाती है. घरेलू सिलेंडर पर 5% जीएसटी वसूला जाता है तो वहीं कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर पर 18% GST लगता है. जीएसटी काउंसिल की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर GST रेट में बदलाव का ऐलान नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि एलपीजी पर जीएसटी नहीं कम होगा.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: