गया जी जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने चिताबकला गांव के महादलित टोले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले में एसआई चांदनी कुमार, अजय कुमार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, हमलावरों ने उत्पाद विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
10 लीटर देशी शराब बरामद
हमले की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 200 किलोग्राम जावा महुआ और 10 लीटर देशी शराब बरामद की। छापेमारी के समय शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।
अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया
वहीं, इस घटना के संबंध में उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यहां अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। सत्यापन के लिए टीम गांव में पहुंची और छापेमारी की, जिसमें देशी शराब और महुआ जावा बरामद किया गया। जब टीम शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लौट रही थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: