बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को चुनाव सेपहलेदिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। नालंदा के राजगीर में 1 हजार 121 करोड़ की लागत सेबना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जनता को समर्पित कर दिया गया। सात सालों में बनकर तैयार यह स्टेडियम गुजगु रात के अहमदाबाद के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। यह आईसीसी और बीसीसीआई के मानकों को पूरा करता है।
सीएम नेकहा कि इससेखेल गतिविधियों मेंबिहार आगेबढ़ेगा और राज्य के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगेऔर बिहार नाम रौशन करेंगे। इस स्टेडियम की आधारशिला 2018 मेंरखी गयी थी। खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं बहाल की गई हैं। इसे 90 एकड़ मेंबनाया गया है। स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठनेकी जगह है।
रविवार को नीतीश कुमार नालंदा जिलेके हिलसा विधानसभा भी पहुंचेजहां उन्होंनेकार्यकर्तासंवाद कार्यक्रम मेंशामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नेकहा कि उनकी सरकार नेहमेशा समाज के हर तबके के विकास के लिए काम किया है। चाहेअगड़ा वर्गहो या पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक या महिला सबको समान अवसर देनेका काम किया गया है। उन्होंनेकहा कि 2005 के बाद जब जनता नेउन्हेंअवसर दिया, तब सेबिहार नेविकास की दिशा मेंबड़ी छलांग लगाई है।
मुख्यमंत्री नेकहा कि आज पूरेबिहार मेंबिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हैं। गांवों मेंपक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है, हर घर मेंबिजली पहुंच चुकी हैऔर स्कूलों के साथ-साथ अस्पतालों की स्थिति मेंभी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंनेकहा कि विकास का यह कार्यनिरंतर जारी रहेगा और सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
विपक्ष पर निशाना साधतेहुए मुख्यमंत्री नेकहा कि कुछ लोग केवल अपनेपरिवार का विकास करना चाहतेहैं, जबकि हमारी सरकार नेसमाज के हर वर्गके उत्थान के लिए योजनाएं चलाई हैं। उन्होंनेकहा कि महिलाओं को पंचायतों और नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर समाज मेंनई सोच और नेतृत्व की दिशा दी गई है, जो देशभर मेंएक मिसाल है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं सेआह्वान किया कि आनेवालेविधानसभा चुनाव मेंविकास और एकता के मुद्दे पर मजबूती सेखड़े रहेंताकि बिहार की तरक्की निरंतर जारी रहे।
मुख्यमंत्री नेअपनेसंबोधन मेंनालंदा जिलेमेंचल रहेविकास कार्यों का भी विस्तार सेउल्लेख किया। उन्होंनेकहा कि राजगीर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जल्द ही बिहार की पहचान बनेगा। यह स्टेडियम बिहार के युवाओं को खेल के क्षेत्र मेंराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगेबढ़नेका अवसर देगा। उन्होंनेबताया कि राजगीर मेंस्पोर्ट्स अकादमी और साइंस सेंटर जैसी परियोजनाओं के माध्यम सेयुवाओं को नई दिशा देनेका प्रयास किया जा रहा है।
राजगीर रोपवेके आधुनिकीकरण सेपर्यटन को नई ऊंचाई मिली है, वहीं नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण राज्य के गौरव को फिर सेविश्व मंच पर स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री नेकहा कि उनकी सरकार नेग्रामीण इलाकों मेंसड़कों और सिंचाई की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया हैताकि किसानों को फसल उत्पादन मेंकिसी तरह की दिक्कत न हो।
उन्होंनेबताया कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मेंजीविका समूहों के माध्यम सेलाखों महिलाओं को आर्थिक रूप सेआत्मनिर्भर बनाया गया है। वहीं हिलसा अनुमंडल अस्पताल के उन्नयन सेअब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल रही हैं। राजगीर बाईपास रोड और नए रेलवेओवरब्रिज के निर्माण सेआवागमन मेंभी भारी सुधार हुआ है।
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: