बिहार में आज (गुरुवार) एनडीए की नई सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कई मंत्रियों को भी शपथ लेना है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, एनडीए की नई सरकार में आज बीजेपी से 14 मंत्री शपथ लेंगे.
पुराने चेहरों में मंगल पांडेय और नितिन नवीन मंत्री बनेंगे. वहीं सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम पहले से तय है. इन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. ये दोनों पुरानी सरकार में भी उपमुख्यमंत्री थे. बीजेपी विधायक दल का नेता सम्राट चौधरी को चुना गया है और उप नेता विजय कुमार सिन्हा को चुना गया है.
श्रेयसी सिंह और रमा निषाद भी बनेंगी मंत्री
इनके अलावा नए चेहरों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मंत्री पद के लिए रेस में हैं. वहीं सुरेंद्र मेहता को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है. दूसरी ओर बीजेपी दो महिला चेहरों को मंत्री बनाने जा रही है. आज श्रेयसी सिंह और रमा निषाद मंत्री पद की शपथ लेंगी. वहीं संजय टाइगर भी मंत्री बनने जा रहे हैं. दानापुर से जीते रामकृपाल यादव को भी मंत्री बनाया जाएगा. नारायण शाह भी मंत्री बन सकते हैं. प्रमोद चंद्रवंशी के नाम की भी चर्चा है. अरुण शंकर प्रसाद भी मंत्री बन सकते हैं.
नीतीश कुमार की पार्टी से ये नेता बनेंगे मंत्री
जेडीयू कोट से जो मंत्री बनने जा रहे हैं उनका नाम कंफर्म हो गया है. अभी तक के अनुसार, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान और मदन सहनी मंत्री बनने जा रहे हैं.
वहीं एलजेपी रामविलास के कोटे से संजय पासवान और संजय सिंह मंत्री बनेंगे. दूसरी ओर बीजेपी से प्रेम कुमार का नाम विधानसभा के स्पीकर के लिए तय माना जा रहा है. अब शपथ ग्रहण के बाद फाइनल हो जाएगा कि नई सरकार में कौन-कौन किस पद पर दिखता है. पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी है.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

