भारत में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए नामित सर्जियो गोर ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका का अहम साझेदार है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर चल रही बातचीत का परिणाम जल्द सामने आएगा.
अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति में अपनी नियुक्ति की पुष्टि को लेकर हुई सुनवाई के दौरान गोर ने ये बयान दिया.
गोर ने कहा कि अगर उनकी नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है तो वह भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे.
सीनेट के सामने गोर का परिचय देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि गोर राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी हैं और यह भारत जैसे देश में प्रतिनिधि के लिए बेहद अहम है.
सर्जियो गोर ने इस दौरान दो और अहम बातें कहीं.
उन्होंने कहा, भारत को रूस से तेल खरीदने से रोकना अमेरिका की शीर्ष प्राथमिकता है.
साथ ही गोर ने ये भी कहा कि आने वाले वक्त में ऊर्जा क्षेत्र में अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी बन सकता है.
अगर 38 साल के सर्जियो गोर की नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है तो वो भारत में सबसे युवा अमेरिकी राजदूत होंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का राजदूत और दक्षिण व मध्य एशिया के लिए विशेष दूत नामित किया है.
सर्जियो गोर को ऐसे वक्त में भारत का राजदूत बनाया जा रहा है जब भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ा है. ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदकर यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में उसकी मदद कर रहा है. उन्होंने भारत पर कुल 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया है.
दूसरी तरफ भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत भी कुछ वक्त से अटकी हुई है. गुरुवार को अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने कहा कि दोनों देश ट्रेड डील करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत को अपने बाज़ार खोलने चाहिए और रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए.
भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी हाल में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत आगे बढ़ रही है.
उधर बीते कुछ दिनों से डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते रहे हैं. लेकिन साथ ही ट्रंप यूरोपीय संघ से कह रहे हैं कि उन्हें भारत पर अधिक टैरिफ़ लगाना चाहिए.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: