Last Updated on October 09, 2025
   
Last Updated on October 09, 2025

जैपोर ने बॉलीवुड डिज़ाइनर अंजू मोदी के साथ मिलकर लॉन्च किया एक्सक्लूसिव दिवाली कलेक्शन

नई दिल्ली के जीके1 स्थित ब्रांड के नए फ्लैगशिप स्टोर में कलात्‍मक स्‍टोरीटेलिंग, त्‍योहारी स्टाइल और परंपरा से प्रेरित डिज़ाइन का संगम देखने को मिला
Kundan Kumar
2025-10-08
News

राष्ट्रीय, 7 अक्टूबर 2025: आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के प्रीमियम आर्टिसनल लाइफ़स्टाइल ब्रांड जैपोर ने इस दिवाली के लिए अपने विशेष कलेक्शन का अनावरण किया है।

यह कलेक्शन मशहूर बॉलीवुड डिज़ाइनर अंजु मोदी के साथ एक विशिष्ट सहयोग के रूप में प्रस्तुत किया गया। नई दिल्ली के जीके–1 स्थित नवनिर्मित फ्लैगशिप स्टोर में आयोजित इस खास संध्या समारोह ने परंपरा, शिल्पकला और आधुनिक अंदाज़ का खूबसूरत संगम पेश किया। इस कार्यक्रम का आयोजन इब्तिदा – एक महफ़िल ने किया और इसकी मेज़बानी बाहर धवन ने की। इस विशेष संध्या ने कला, फ़ैशन और भारतीय शिल्पकला के पारखियों को एक ही छत के नीचे एकत्र किया। यह शाम रचनात्मकता, परंपरा और त्योहारों की भावना का अनूठा संगम बनी।

यह शाम सिर्फ़ फ़ैशन तक सीमित नहीं रही, बल्कि शिल्प के माध्यम से कहानियाँ सुनाने का अनोखा अवसर बन गई। कला और शिल्प के चाहने वालों ने एक ऐसा अनुभव महसूस किया, जहाँ संग्रह की बनावटें, रूपांकन और रंग मानो जीवंत हो उठे।

जीके-1 फ्लैगशिप स्टोर इस कहानी का जीवंत हिस्सा बन गया। इसका फुलकारी से प्रेरित बाहरी हिस्सा चमकती रोशनी की तरह दिखता था। अंदर की सादी, लेकिन शिल्पकारी से सजी सजावट, परंपरा और आधुनिकता को खूबसूरती से जोड़ रही थी। स्टोर का हर कोना कला का नमूना बन गया था, जिसने इस लॉन्च को एक अनोखा अनुभव बना दिया, जहाँ वास्तुकला, डिज़ाइन और फैशन एक साथ मिलकर जादू बिखेर रहे थे।

जैपोर का यह दीवाली कलेक्शन परंपरा और आधुनिकता की सुंदर संगति है। नाज़ुक ज़री और ज़रदोज़ी की महीन कारीगरी से सजा यह दीवाली कलेक्‍शन, हल्की-फुल्की ब्लॉक प्रिंट की बारीकियों से और भी मनमोहक बन जाता है। इसमें दीवाली की उजली, जगमगाती रूह हर परिधान में झलकती है—चाहे वह कुर्ता सेट हो, स्कर्ट सेट या फिर खूबसूरत दुपट्टा। गहरे मैरून, टील, मस्टर्ड, अनियन पिंक और सौम्य क्रीम जैसे रंगों की छटा इस कलेक्शन को उत्सव की गर्माहट और रौनक से भर देती है। हर एक परिधान भारत की शिल्प परंपरा को सम्मान देता है, और साथ ही आधुनिक भारतीय नारी की आत्मविश्वासी और सुरुचिपूर्ण छवि को संवारता है। यह कलेक्शन केवल परिधानों का नहीं, बल्कि त्यौहार की आत्मा को पहनने का अनुभव है—बहुउपयोगी, शालीन और उत्सव के लिए तैयार।

इस सहयोग पर बात करते हुए जैपोर के वाइस प्रेसिडेंट एवं ब्रांड हेड, मनु गुप्ता ने कहा,

‘‘जैपोर का लक्ष्य हमेशा भारत की समृद्ध हस्तकला परंपराओं को सम्मान देना और उन्हें आज के समय के हिसाब से नया रूप देना रहा है। अंजु मोदी के साथ यह सहयोग हमारी सोच और मूल्यों का खूबसूरत मेल है। यह दीवाली कलेक्शन उस सामंजस्य को दर्शाता है—पीढ़ियों पुरानी शिल्पकला को ऐसे परिधानों में जीवंत करना, जो उत्सव की चमक को समेटे हुए हैं और आधुनिक भारतीय महिला की आत्मविश्वास भरी पहचान को भी दिखाते हैं।

डिज़ाइनर अंजु मोदी ने कहा, “दीवाली खुशी, रोशनी और एकजुटता का पर्व है। जैपोर के साथ सहयोग ने हमें इस उत्सव की भावना को ऐसे कलेक्शन में ढालने का अवसर दिया, जहाँ हर कढ़ाई, हर प्रिंट और हर परिधान धरोहर की कहानी को आज के समय के लिए नए ढंग से बयान करता है।“

यह लॉन्च अपने आप में माहौल और अनुभव का भी उत्सव था। स्टोर ने मानो अपने हर कोने से शिल्प और त्योहार की कहानी सुनाई। मेहमान ऐसे वातावरण में डूब गए जहाँ हल्की रोशनी सजे-धजे डिस्प्ले पर पड़ रही थी और धरोहर से प्रेरित सजावट, कारीगरों के बारीक स्पर्श के साथ मिलकर संग्रह की समृद्ध बनावट और चमकदार रंगों को जीवंत कर रही थी। स्टोर के इंटीरियर्स से लेकर प्रदर्शित कलेक्शन तक—हर पहलू इस तरह तैयार किया गया था कि लोग उसे महसूस कर सकें और परंपरा व आधुनिक अंदाज़ का सहज मेल अनुभव कर सकें।

जीके-1 में हुआ यह लॉन्च डिज़ाइनर की रचनात्मकता और भारतीय शिल्प विरासत के सुंदर संगम का सशक्त प्रतीक बना। फ्लैगशिप स्टोर की जीवंत सजावट के बीच पेश किया गया यह दिवाली कलेक्शन भारत की समृद्ध कला परंपरा को सम्मानित करता है और आधुनिक भारतीय महिला के लिए समकालीन आकर्षण और शालीनता का शानदार मेल प्रस्तुत करता है।

जैपोर x अंजु मोदी का यह एक्सक्लूसिव दिवाली कलेक्शन अब भारत भर में मौजूद 37 जैपोर स्टोर्स और ब्रांड के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म www.jaypore.com पर उपलब्ध है। यह कलेक्शन आधुनिक भारतीय महिला के लिए त्योहारी अवसरों पर पहनने योग्य, शिल्पकला से सजे परिधानों का खास सेलेक्‍शन प्रस्तुत करता है।


Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :

For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:

+91-98119 03979          publictalkofindia@gmail.com

For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

TOPICS: Delhi-NCR,

Advertisement

YouTube

Instagram


Copyright © 2025 Public Talk of India.
Portal Developed by DiGital Companion