जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्पीकर पद कब था हमारा जो ले लिया गया? ये सब बातें भ्रामक हैं. पढ़िए और क्या कुछ उन्होंने कहा है.
बोधगया में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। महाबोधि मंदिर की ओर अब बिना पास के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय मंदिर के आसपास बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। श्रद्धालुओं से नए नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है ताकि उन्हें मंदिर तक पहुंचने में असुविधा न हो और यातायात सुचारू रूप से चल सके।
पटना में डीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान तेजी से चलाया गया। अटल पथ, जेपी सेतु और दीघा मंडी जैसे क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें झोपड़ियां तोड़ी गईं और ठेले जब्त किए गए। पहले दिन लगभग 59,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विपक्ष के विधायकों के एनडीए के संपर्क में होने के दावे पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चिराग की पार्टी के विधायक उनसे बात कर रहे हैं, पर वह आरजेडी के एक भी विधायक को पाला बदलने के लिए राजी नहीं कर पाएंगे।
Offering to share tips with the Opposition on changing its ‘failed strategy’ in the House, Prime Minister Narendra Modi requested it to allow young MPs to speak and raise issues in Parliament.