केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष सत्ता में आने वाला नहीं, इसलिए झूठे वादे कर रहा है. एनडीए की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया.
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर छठ पूजा के दौरान बिहार के लिए पर्याप्त ट्रेनें नहीं चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोग अमानवीय परिस्थितियों में सफर करने को मजबूर है.
मोंथा चक्रवात के प्रभाव से बिहार में 30-31 अक्टूबर को भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. कई जिलों में अलर्ट जारी है और तापमान में गिरावट की चेतावनी दी गई है.
प्रमुख प्रशांत किशोर पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप है, जिसपर जन सुराज की सफाई आई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि पीके ने पहले ही बंगाल वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आवेदन किया था.
भाकपा ने बिहार चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में भूमिहीनों को जमीन, किसानों की कर्ज माफी, 65% आरक्षण, बेरोजगार भत्ता, मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया.