Last Updated on December 25, 2025
   
Last Updated on December 25, 2025

BIHAR NEWS


BIHAR NEWS


सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस रोकने की योजना, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने किया स्वागत
india news 2 Days ago
बिहार में सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की योजना का बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने स्वागत किया है। संघ ने सरकार के इस कदम को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इस फैसले से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद है।

नीतीश सरकार के काम से शशि थरूर इम्प्रेस, कांग्रेस सांसद बोले बदल गया बिहार
india news 2 Days ago
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नालंदा लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने बिहार के विकास मॉडल और नीतीश सरकार के कामकाज की तारीफ की। थरूर ने कहा कि बिहार में बदलाव दिख रहा है, सड़कें अच्छी हैं और लोगों को बिजली-पानी मिल रहा है। उन्होंने नालंदा यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से समर्थन की अपील की। थरूर ने पटना में बापू टावर संग्रहालय का भी भ्रमण किया और गांधी जी के जीवन दर्शन को सराहा।

हिजाब विवाद में फंसे नीतीश कुमार पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया
india news 3 Days ago
सीएम नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बुर्का खींचने जैसा व्यवहार गलत है. महिलाओं का हर स्तर पर सम्मान होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने जो किया वो गलत है.

कड़ाके की सर्दी का इंतजार खत्म, बिहार में सर्र से गिरा तापमान, इन जिलों में गलाने वाले ठंड का अलर्ट
india news 3 Days ago
बिहार में चार दिनों से ठंड बढ़ने से पटना और दक्षिण जिलों में शीतलहर का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर में घना कोहरा होने की वजह से अधिकतम 15-22°C रहा.

बिहार में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 15 जिलों में कोल्ड डे के आसार
india news 4 Days ago
बिहार में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे 15 जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात बन गए हैं। पटना समेत कई शहरों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है और लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना (Bihar Weather Forecast) जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मंत्री दीपक प्रकाश का CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर फोकस, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
india news 4 Days ago
बिहार के मंत्री दीपक प्रकाश ने CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके। सरकार इस परियोजना को लेकर गंभीर है और मंत्री दीपक प्रकाश व्यक्तिगत रूप से इसकी प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। यह परियोजना पटना और बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी खबर: अब ऑनलाइन कराना होगा वेरिफिकेशन, यहां जानें पूरी प्रोसेस
india news 4 Days ago
Bihar Board के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। अब उन्हें अपने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन (Document Verification) ऑनलाइन कराना होगा। यह प्रक्रिया छात्रों के लिए आसान और त्वरित होगी। ऑनलाइन वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इससे समय और श्रम की बचत होगी।

Advertisement

YouTube

Instagram


Copyright © 2025 Public Talk of India.
Portal Developed by DiGital Companion