बिहार कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि आज नीतीश कुमार के सामने यह स्थिति आ गई है कि सरकार बनने पर भी वह वह सीएम होंगे या नहीं, यह भी तय नहीं है.
बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने तेजस्वी प्रण पत्र जारी किया. BJP ने इस घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की चिता जला दी है.
बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ने हर घर में सरकारी नौकरी का वादा किया है, जिसे बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने असंभव बताया है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित हैं.
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने तेजस्वी यादव के जननायक वाले पोस्टर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी तेजस्वी को जननायक बनने में वक्त लगेगा.
लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी ने IRCTC घोटाला मामले में रोजाना ट्रायल पर आपत्ति जताई है. उन्होंने चुनाव प्रचार व अन्य मामलों का हवाला देकर चार हफ्ते की मोहलत मांगी है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष सत्ता में आने वाला नहीं, इसलिए झूठे वादे कर रहा है. एनडीए की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया.