Last Updated on December 01, 2025
   
Last Updated on December 01, 2025

BIHAR NEWS


BIHAR NEWS

india news / 14 Hours ago

बिहार: एक्शन में सम्राट की पुलिस, छपरा में मर्डर के आरोपी का सुबहसुबह हाफ एनकाउंटर

पुलिस ने आरोपी के पास से दो पिस्टल, आठ जिंदा गोली और दो खोखा के साथ तीन मैगजिन को पुलिस ने बरामद किया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है.

बिहार में वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला, सीके अनिल बने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के सचिव
india news 14 Hours ago
सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभाग बदले. सीके अनिल राजस्व सचिव बने, दीपक सिंह सामान्य प्रशासन में पहुंचे अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां मिलीं.

NDA के संपर्क में महागठबंधन के विधायक? चिराग पासवान और BJP के दावे से सियासी बवाल
india news 14 Hours ago
चिराग पासवान ने कहा है कि विपक्ष जिस तरीके से पूरी तरह से धराशायी हो चुका है मुझे नहीं लगता है कि इस डूबती नाव में कोई और अब रहना चाहेगा. पढ़िए बीजेपी ने क्या कुछ कहा है.

बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमैट्रिक 2027 का शेड्यूल, फॉर्म भरने से लेकर सेंटअप तक की तारीखें देखें
india news 1 Days ago
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटर के परीक्षा फॉर्म अगस्त-सितंबर 2026 में भरे जाएंगे, जबकि सेंटअप परीक्षा नवंबर में होगी। मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भी अगस्त-सितंबर में भरे जाएंगे, और सेंटअप परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी दी गई है।

राहुलखरगे से मिले बिहार कांग्रेस के नेता, संगठन में बदलाव और राजद से अलग राह पर चर्चा
india news 1 Days ago
बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस बैठक में दिल्ली में होने वाली रैली पर चर्चा हुई, साथ ही बिहार में कांग्रेस की हार के कारणों पर भी विचार किया गया। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के भीतर राजद से अलग होकर चलने की मांग पर भी नेताओं ने अपनी बात रखी।

मौलाना महमूद मदनी के जिहाद वाले बयान पर दिलीप जायसवाल बोले भारत को बर्दाश्त नहीं ऐसी भाषा
india news 1 Days ago
बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने चुनाव आयोग के बीएलओ के लिए डबल सैलरी के ऐलान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि एसआईआर का बहुत मेहनत का काम है.

नई शिक्षा नीति लागू करने में बिहार फिसड्डी, छात्रों को नहीं मिल पा रहा UGC की सुविधाओं का लाभ
india news 2 Days ago
बिहार की उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू करने में विफलता के कारण छात्रों को यूजीसी की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि UGC की नई गाइडलाइन को लेकर अभी पूरी तैयारी नहीं हो पायी है।

RJD ने कर दी ताकत की बात! गठबंधन पर कांग्रेस को दे दिया बड़ा संदेश,
india news 2 Days ago
बिहार आरजेडी के चीफ मंगनी लाल यादव ने एबीपी लाइव से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अगर अलग रहने का फैसला किया है तो उन्हें मुबारक है.

Advertisement

YouTube

Instagram


Copyright © 2025 Public Talk of India.
Portal Developed by DiGital Companion