बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 आईएएस अधिकारी पदोन्नत
india news
15 Hours ago
बिहार सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों को उच्चतर वेतनमान में प्रोन्नति दी है। 1996 बैच के विपिन कुमार और राहुल कुमार को शीर्ष वेतनमान मिला है। कई जिलाधिकारियों, जैसे भागलपुर के डीएम और मुजफ्फरपुर के डीएम को विशेष सचिव स्तर का वेतनमान दिया गया है। अन्य अधिकारियों को भी अपर सचिव स्तर के वेतनमान में प्रोन्नति मिली है। इस निर्णय से प्रशासनिक पदों पर कार्यरत अधिकारियों को नए अवसर मिलेंगे।