सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभाग बदले. सीके अनिल राजस्व सचिव बने, दीपक सिंह सामान्य प्रशासन में पहुंचे अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां मिलीं.
चिराग पासवान ने कहा है कि विपक्ष जिस तरीके से पूरी तरह से धराशायी हो चुका है मुझे नहीं लगता है कि इस डूबती नाव में कोई और अब रहना चाहेगा. पढ़िए बीजेपी ने क्या कुछ कहा है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंटर के परीक्षा फॉर्म अगस्त-सितंबर 2026 में भरे जाएंगे, जबकि सेंटअप परीक्षा नवंबर में होगी। मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भी अगस्त-सितंबर में भरे जाएंगे, और सेंटअप परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भी दी गई है।
बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस बैठक में दिल्ली में होने वाली रैली पर चर्चा हुई, साथ ही बिहार में कांग्रेस की हार के कारणों पर भी विचार किया गया। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के भीतर राजद से अलग होकर चलने की मांग पर भी नेताओं ने अपनी बात रखी।
बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने चुनाव आयोग के बीएलओ के लिए डबल सैलरी के ऐलान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि एसआईआर का बहुत मेहनत का काम है.
बिहार की उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू करने में विफलता के कारण छात्रों को यूजीसी की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि UGC की नई गाइडलाइन को लेकर अभी पूरी तैयारी नहीं हो पायी है।