छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हाजीपुर मुख्यालय वाले पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन के सभी स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार (22 अक्टूबर, 2025) को यह जानकारी दी. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेलवे की प्राथमिकता यात्रियों के आगमन और प्रस्थान को सुगम बनाना तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित करना है.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष छठ विशेष ट्रेनों की संख्या 7,500 से बढ़ाकर 12,000 कर दी गई है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए बिहार पहुंचेंगे. उनके स्वागत और आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, वास्तविक चुनौती तब आएगी जब त्योहार के बाद वे अपने कार्यस्थलों पर लौटेंगे. वापसी की अवधि काफी सीमित होती है, लेकिन उसके लिए भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
आज रात तक पूरा हो जाएगा होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य
रेलवे अधिकारी ने बताया कि सभी प्रमुख टर्मिनलों पर बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया (अस्थायी प्रतीक्षालय) का निर्माण गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) रात तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ईसीआर व्यवस्था की एक ड्रेस रिहर्सल करेगा.
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा, पाटलिपुत्र रेल परिसर से केंद्रीय स्तर पर निगरानी की जाएगी. सभी मंडल कार्यालयों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है, ताकि स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस क्षेत्र में विशेष ट्रेनों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है, जिससे लोग बिहार के सुदूर इलाकों तक केवल रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे. दूसरी ओर कहा कि यदि बिना आरक्षण वाले यात्रियों की संख्या अधिक हुई तो प्रमुख टर्मिनलों से कई बिना घोषणा वाली विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस बार छठ पूजा के दौरान अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. हमने छठ के दौरान और उसके बाद सुरक्षित एवं सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है. रेलवे के कर्मचारी इस दिशा में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: