मुकेश सहनी का बीजेपी पर हमला
इस मौके पर वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि लाखों कार्यकर्ता इस समय का इंतजार कर रहा था. उन्होंने बीजेपी पर अपने विधायकों को तोड़ने-खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. वो समय आ गया है. अब मजबूती से महागठबंधन के साथ रहकर सरकार बनाएंगे. महागठबंधन मजबूत है.
चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर चिराग पासवान कहा कि किसी को मनाया गया होगा, किसी को डराया गया होगा. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति (तेजस्वी यादव) का ही चेहरा पोस्टर में दिख रहा है. ये क्षेत्रीय दल के नेता की तस्वीर है और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की तस्वीर गायब है.
महागठबंधन के पोस्टर से घटक दलों की तस्वीर गायब, एकजुटता पर सवाल
जैसा की 21 अक्टूबर को सूचना दी गई थी कि 23 अक्टूबर को पटना में महागठबंधन की पीसी होगी, जिसमें कौन कितने सीटों पर लड़ रहा है? महागठबंधन का स्वरूप क्या है? इसकी घोषणा हो सकती है. तेजस्वी को औपचारिक रूप से महागठबंधन का CM फेस घोषित किया जा सकता है. साझा चुनाव प्रचार अभियान के कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाना है इसका अनाउंसमेंट हो सकता है.
आज PC 11 बजे होगी, लेकिन पीसी का जो पोस्टर सामने आया है उसमें सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर है. अन्य घटक दलों की तस्वीर नहीं है. महागठबंधन की एकजुटता पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. पोस्टर ऐसे समय में सामने आया है. जब 14 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होना है.
जनसंपर्क केदौरान RJD प्रत्याशी के काफिले पर पथराव
बाढ जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद प्रत्याशी करणवीर सिंह उर्फ लालू मुखिया और उनके काफिले पर बेढना और सामाजिक तत्वों मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. उनके काफिले पर पत्थरबाजी भी की गई. पत्थरबाजी में एक दो कार्यकर्ता को चोटें आई हैं. वहीं, लालू मुखिया इस घटना से आहत हैं. उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ता को सीमित संयम रखने हो कहा है. उन्होंने कहा कि पत्थर चलाने वाले नादान हैं, वह भी हमारे अपने हैं. इसलिए किसी भी कार्यकर्ता को कोई तरह का प्रतिक्रिया नहीं देना है.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: