छठ पूजा पर दूसरे शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या ट्रेनों से लेकर रेलवे प्लेटफॉर्म तक काफी अधिक होती है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि समस्तीपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 28 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं दिए जाएंगे. सात नवंबर तक यह रोक लागू रहेगी. इससे स्टेशन परिसर में अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत होगी.
कौन-कौन से स्टेशन पर लागू होगा नियम?
समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा एवं सीतामढ़ी शामिल हैं. इन स्टेशनों पर छठ पूजा को लेकर यात्रियों की आवाजाही में अत्यधिक वृद्धि की संभावना है. ये सभी स्टेशन मंडल के व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल हैं, जहां पर्व के समय यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है.
रेलवे के इस निर्णय से क्या कुछ होगा लाभ?
स्टेशन परिसर में अनावश्यक भीड़ से राहत मिलेगी, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सकेगी.
यात्रियों के सुरक्षित चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना कम होगी.
रेलवे कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी, जिससे स्टेशन संचालन व्यवस्थित रहेगा.
यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय आदि का उपयोग नियंत्रित और प्रभावी रूप से हो सकेगा.
पर्व के दौरान रेल संचालन में सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी.
यात्रियों से निर्देशों को पालन करने की अपील
28 अक्टूबर से लेकर सात नवंबर तक की अवधि में केवल मान्य आरक्षित या सामान्य यात्रा टिकट रखने वाले यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी. उधर रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे रेलवे द्वारा जारी सुरक्षा एवं यात्रा संबंधी निर्देशों का पालन करें.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

