बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर महागठबंधन की ओर से गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को पटना के मौर्या होटल में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआईएम के दीपांकर भट्टाचार्य और अन्य सहयोगी दलों के नेता उपस्थित रहे. इस दौरान सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दिया गया कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस होंगे. अशोक गहलोत ने ये ऐलान किया है.
जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं: सहनी
इस मौके पर वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि लाखों कार्यकर्ता इस समय का इंतजार कर रहा था. उन्होंने बीजेपी पर अपने विधायकों को तोड़ने-खरीदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. वो समय आ गया है. अब मजबूती से महागठबंधन के साथ रहकर सरकार बनाएंगे. महागठबंधन मजबूत है.
13 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने
दरअसल इससे पहले महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई थी. लगातार तनातनी वाली स्थिति देखने को मिल रही थी. बिहार चुनाव को लेकर आज (गुरुवार) पहली बार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है. सबसे बड़ी बात है कि करीब 13 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
महागठबंधन में खास कर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच तनातनी की स्थिति है. इसी स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने बीते बुधवार को लालू-तेजस्वी से मुलाकात भी की थी.
पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर को लेकर विवाद
दूसरी ओर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जो पोस्टर लगाया गया है इसको लेकर विवाद देखने को मिल रहा है क्योंकि इस पर सिर्फ तेजस्वी यादव की फोटो लगी है. तेजस्वी यादव के अलावा और किसी नेता की तस्वीर नहीं है. केवल अन्य सहयोगी दलों का सिंबल है. इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, महागठबंधन में भारी अंतर्कलह अब सरेआम हो चुका है. पहले राहुल गांधी ने तेजस्वी को चेहरा नहीं माना, अब तेजस्वी ने राहुल गांधी को पोस्टर से गायब कर दिया. यह पोस्टर ही महागठबंधन के टूटने की घोषणा है.
पोस्टर पर अन्य नेताओं की तस्वीर नहीं होने पर सांसद पप्पू यादव ने भी आपत्ति जताई है. पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि पोस्टर पर राहुल गांधी के बिना कोई औचित्य है क्या? कहा कि जो भी गठबंधन में हैं उन सबकी तस्वीर होनी चाहिए. तस्वीर नहीं होने पर सांसद ने कहा कि इसका संदेश गलत है.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: