राजद के बड़हरा सीट से उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. भाई वीरेंद्र के बाद एक और कैंडिडेट पर मामला दर्ज होने से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ सकती है. राजद प्रत्याशी के साथ 10 और लोगों के नाम भी शामिल हैं.
बिहार चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ सकती है. दरअसल, बड़हरा के राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. राजद प्रत्याशी के अलावा 10 और लोगों के नाम भी इसमें शामिल है. दरअसल, राजद प्रत्याशी के साथ अन्य 10 लोगों पर पहले चरण के मतदान के दौरान वोट डालते हुए इवीएम का वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालने का आरोप है.
राजद प्रत्याशी के अलावा 10 लोगों के नाम
राजद प्रत्याशी समेत 11 लोगों के फेसबुक आइडी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. एसपी राज ने बताया कि अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह, संजय कुमार, धर्मपाल सिंह, विशाल यादव, अभिराज राय, अखिलेश कुमार, संतोष यदुवंशी, उत्सव कुमार राय, छात्र नेता धनेश यदुवंशी, सचिन कुमार यादव और राज गौरव के फेसबुक आइडी के माध्यम से अपने मतदान के दौरान इवीएम का वीडियो बनाकर अपलोड किया गया है.
आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
एसपी ने यह भी बताया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इन फेसबुक आइडी धारकों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने आमलोगों से अपील की है कि पुलिस की सोशल मीडिया टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रही है. इस प्रकार के कार्य करने से आम लोग बचें, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे में एक और राजद के प्रत्याशी पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
भाई वीरेंद्र पर भी दर्ज हो चुका है मामला
मालूम हो, इससे पहले भाई वीरेंद्र के खिलाफ भी चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लिया था. दरअसल, गुरुवार सुबह भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे. मतदान के बाद बाहर निकलते ही उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी मतदाताओं को लाइन में रोककर मनमानी कर रहे हैं और एक विशेष राजनीतिक दल के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही भाई वीरेंद्र पर दारोगा को धमकी देने का आरोप भी लगा था.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

