बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज (4 नंवबर) की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएंगे. इससे पहले बिहार की जनता की नब्ज को समझने के लिए ओपिनियन पोल सामने आया है. इसमें लोगों से सीएम पद को लेकर कौन नेता उनकी पसंद हैं, इसको लेकर राय जानी गई है. इसमें लोगों ने अपनी राय दी है.
सीएम के तौर पर पहली पसंद (स्रोत MATRIZE-IANS)
नीतीश कुमार- 46 फीसदी
तेजस्वी यादव- 15 फीसदी
चिराग पासवान- 8 फीसदी
प्रशांत किशोर- 8 फीसदी
सम्राट चौधरी- 4 फीसदी
(डिसक्लेमर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए MATRIZE-IANS, POLSTRAT-PEOPLES INSIGHT और CHANAKYA STRATEGIES ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनियन पोल बिहार के लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इसके लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर लोगों से बात की गई. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 3 प्रतिशत है. ये ओपिनियन पोल abp न्यूज ने नहीं किया है.)
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

