नई दिल्ली. 15 अक्तूबर, 2025: देखा जाए तो पूरी सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम कहीं नहीं थी. ऐसे में कोटला का सपाट पिच पर उसके लिए कोई चांस ही नहीं था. टीम इंडिया के पास यह मैच जीतने का भी बेहद आसान मौका था. उसके 9 बल्लेबाजों को अभी क्रीज पर आना बाकि था और जीत के लिए टीम को पांचवें दिन सिर्फ 58 रन चाहिए थे जो उसने के एल राहुल के 58 और एस सुदर्शन के 39 रनों की बदौलत महज 35.2 ओवर में बना लिए.
इसके साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-0 से जीत ली. पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में हुआ था.
फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने 390 रन बनाने के बाद टीम इंडिया के सामने 121 रन का टारगेट दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने यशस्वी जायस्वाल का विकेट गंवा कर 63 रन बनाए लिए थे.
केट के लिहाज से देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में कहीं नहीं थी लेकिन फॉलोऑन खेलने उतरी उसकी बल्लेबाजी बिलकुल ही अलग नजर आई.
जस्टीन कैंपबेल और शाई होप ने ना केवल भारतीय गेंदबाजी के सामने शतक बनाए बल्कि तीसरी विकेट के लि 177 रन की सांझेदारी भी कर गए. हालांकि इसके बावजूद मेहमानों की पारी 390 रन पर सिमट गई.
भारत की ओर से एक बार फिर स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 29-4-104-3 को सपैल फैंका.
तीसरे दिन कलाई से गेंद को अपनी मर्जी से नचाने में माहिर कुलदीप यादव की पांच विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज की पूरी टीम 248 पर निपट गई थी और फिर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मेहमान टीम को फॉलोआन देने का फैसला किया.
हालांकि फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडिज की बल्लेबाजी पहले के सही बेहतर नजर आई. उसने दिन का खेल खत्म होने तक 173 रन बना लिए थे लेकिन उसके दो ही विकेट गिरे थे.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: