28 अक्तूबर, 2025- टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के असप्ताल में दाखिल होना पड़ा है. बीसीसीआई से सूत्रों के मुताबिक उन्हें अंदरुनी रक्त प्रवास हुआ है. टीम के प्रबंधन के अनुसार टीम की मेडिकल टीम अस्पताल में डॉक्टरों के साथ संपर्क बनाए हुए है.
टीम सूत्रों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है. इसके अलावा उनके माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया भेजने की भी इंतजाम किया जा रहा है.
जानकारी के लिए अय्यर सिडनी में उस समय चोटिल हो गए थे जब उन्होंने एलेक्स कैरी का असाधारण कैच पकड़ा था. उसके बाद उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबित अय्यर को लेफ्ट की पसलियों में उस समय चोट आई जब वह 25 तारीख को तीसरे वनडे में फील्डिंग कर रहे थे. उसके बाद उन्हें स्थानीय हॉसपिटल में भर्ती करवाया गया जहां हुए सीटी स्कैन में उनकी भीतरी चोट के बारे में डॉक्टरों को पता लगा. बोर्ड के मुताबिक टीम इंडिया की भारत और आस्ट्रेलिया में मौजूद मेडिकल टीम सिडनी में डॉक्टरों से संपर्क बनाए हुए है. बयान के मुताबित टीम की मेडिकल टीम अय्यर के सेहत में सुधार तक सिडनी में ही रहेगी.
यह पहली बार नहीं हुआ जब अय्यर को इस तरह की चोट का सामना करना पड़ा है. इंडियन एक्सप्रैस की खबर के मुताबिक अय्यर के बोर्ड को लिखा था कि वह थकान और चोट के वजह से टेस्ट क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर रहना चाहते हैं. इससे पहले वह अपनी पीठ के चोट से भी काफी परेशान रहे हैं.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

